अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान के काबुल में घुसने के बाद एयरपोर्ट की ये तस्वीरें बता रही हैं अव्यवस्था का आलम
BBC
तालिबान के काबुल में घुसने के बाद देश छोड़कर जाने वाले लोग एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में पहुँच रहे हैं. हवाई अड्डे पर अफरातफरी के हालात हैं.
अफ़ग़ानिस्तान के काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आ रही तस्वीरों और वीडियो से वहाँ की अव्यवस्था और लोगों में अफ़रा-तफ़री का अंदाज़ा हो रहा है. राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के देश छोड़ने और तालिबान के काबुल में घुसने के बाद अफ़ग़ानिस्तान से जाने वालों की लाइन लग गई थी. फ़िलहाल काबुल एयरपोर्ट से सभी व्यावसायिक उड़ानों को रोक दिया गया है. इसलिए देश छोड़कर जाने वाले लोग एयरपोर्ट पर फँसे हुए हैं. तालिबान ने बताया उनके शासन में कैसी होगी महिलाओं की ज़िंदगी अफ़ग़ानिस्तान से भारत का निकलना शुरू, अधर में भारी निवेश ताज़ा रिपोर्टों के मुताबिक़ काबुल के हामिद करज़ई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अमेरिकी सेना का नियंत्रण है और स्थिति को काबू करने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने हवा में गोलियाँ भी चलाई हैं.More Related News