
अफ़ग़ानिस्तान: काबुल एयरपोर्ट तक पहुंचने में क्यों है जान जाने का ख़तरा?
BBC
तालिबान की वापसी के बाद अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने की कोशिश करते लोगों के लिए काबुल एयरपोर्ट तक पहुंचना जान जोख़िम में डालने जैसा क्यों साबित हो रहा है?
राजधानी काबुल में तालिबान के दाख़िल होने के बाद अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के लिए हज़ारों अफ़ग़ान और विदेशी नागरिकों की भारी भीड़ हामिद करज़ई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर इकट्ठा हो गई थी और उनकी बेकरारी बढ़ती ही जा रही थी. सप्ताहांत पर मुल्क की बागडोर अपने हाथ में लेने के बाद से तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकलने के सभी सरहदी रास्ते बंद कर दिए हैं. ऐसे में बहुत से लोगों के लिए देश छोड़ने का इकलौता रास्ता काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होकर जाता है. लेकिन तालिबान का कहना है कि वे नहीं चाहते, अफ़ग़ान लोग अपना मुल्क छोड़कर जाएं. उन्होंने हामिद करज़ई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने वाले मुख्य मार्ग यानी शहर के एयरपोर्ट रोड पर कई जगहों पर चेक प्वॉयंट्स (सुरक्षा चौकियां) बनाई हैं.More Related News
