
अफगानी क्रिकेटरों के उत्साह में कमी नहीं, ट्रेनिंग के लिए लौटे, श्रीलंका में खेलनी है सीरीज
NDTV India
शेरवानी ने कहा कि वर्तमान हालात से देश की क्रिकेट को कोई खतरा नहीं है. तालिबान के पहले दौर में भी क्रिकेट कभी कोई मुद्दा नहीं था और यह अब भी नहीं है. मुझे याद नहीं कि तालिबान ने देश में कभी क्रिकेट मैचों में कोई बाधा डाली हो. उन्होंने कहा कि फिलहाल व देश की महिला क्रिकेट की स्थिति पर कुछ नहीं कह सकते.
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि तालिबान के कहर के बीच राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ट्रेनिंग के लिए फिर से लौटने पर बहुत ही जोश में है. सत्ता बदलने के बाद एसीबी के अधिकारी हमीद शिनवारी ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयारी कर रही है. यह सीरीज दो हफ्ते में श्रीलंका की धरती पर खेली जाएगी. और इस सीरीज को लेकर खिलाड़ियों के उत्साह में कोई कमी नहीं है.More Related News
