
अफगानिस्तान में सरकार के अंतिम रूप लेते ही तालिबान का विद्रोहियों से ताजा संघर्ष
NDTV India
अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी में तालिबान और उसके खिलाफ खड़े हुए बलों के बीच शनिवार को ताजा लड़ाई की सूचना मिली. यह कट्टरपंथी इस्लामवादियों के नई सरकार को अंतिम रूप देने के साथ हो रहा है. तालिबान ने घोषणा की है कि वह पंजशीर में प्रतिरोध को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं. इससे पहले सोमवार को विद्रोहियों के शासकों के रूप में बदलने की चुनौती का सामना करते हुए अमेरिकी सेना की वापसी हो गई. दो दशकों का युद्ध समाप्त हो गया. लेकिन पंजशीर, जो सोवियत संघ के कब्जे और फिर 1996-2001 के बीच तालिबान के पहले शासन के खिलाफ लगभग एक दशक तक प्रतिरोध करता रहा. वह अब फिर विद्रोह कर रहा है.
अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी में तालिबान और उसके खिलाफ खड़े हुए बलों के बीच शनिवार को ताजा लड़ाई की सूचना मिली. यह कट्टरपंथी इस्लामवादियों के नई सरकार को अंतिम रूप देने के साथ हो रहा है. तालिबान ने घोषणा की है कि वह पंजशीर में प्रतिरोध को खत्म करने के लिए दृढ़ हैं. इससे पहले सोमवार को विद्रोहियों के शासकों के रूप में बदलने की चुनौती का सामना करते हुए अमेरिकी सेना की वापसी हो गई. दो दशकों का युद्ध समाप्त हो गया. लेकिन पंजशीर, जो सोवियत संघ के कब्जे और फिर 1996-2001 के बीच तालिबान के पहले शासन के खिलाफ लगभग एक दशक तक प्रतिरोध करता रहा. वह अब फिर विद्रोह कर रहा है.More Related News
