
अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू और सिखों को सुरक्षित निकलने में भारत देगा मदद
ABP News
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान में स्थिति संवेदनशील है. ऐसे में सरकार लगातार अफगानिस्तान के हालात पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा स्थितियों का आंकलन कर रही है.
अफगानिस्तान में लगातार खराब होते हालात के बीच भारत ने साफ किया है कि वहां मौजूद हिंदू और सिख परिवारों को सुरक्षित निकलने में अगर कोई मदद लगती है तो उसे मुहैया कराया जाएगा. अफगानिस्तान की नाजुक स्थिति पर लगातार नजर के साथ ही सरकार ने साफ किया है कि फिलहाल काबुल स्थित दूतावास को बंद करने का कोई प्लान नहीं है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अफगानिस्तान से आ रही रिपोर्ट्स बताती हैं कि वहां स्थिति कितनी संवेदनशील है. ऐसे में सरकार लगातार अफगानिस्तान के हालात पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा स्थितियों का आंकलन कर रही है. हालांकि फिलहाल काबुल स्थित भारतीय दूतावास को बंद किए जाने संबंधी अटकलें सही नहीं है. खुफिया एजेंसी सूत्रों के अनुसार अफगानिस्तान में हालात के आधार पर ही फैसला लिया जाएगा. लिहाजा सुरक्षा आंकलन बदलने और काबुल में तालिबानी कब्जे की सूरत में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भारतीय राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित निकल सकें.More Related News
