
अपोलो टायर्स ने एंडुरो और डुअल स्पोर्ट बाइक टायरों की ट्रैम्प्लर रेंज लॉन्च की, कीमतें ₹ 4,500 से शुरू
NDTV India
अपोलो ट्रैम्प्लर सीरीज़ को दो पैटर्न - एक्सआर और एसटी में बांटा किया गया है. Tramplr XR ऑफ-रोड के टायर है और इसे 250-500 सीसी रेंज में मोटरसाइकिलों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जबकि Tramplr ST सड़क के लिए बना है और इसे 150-250 सीसी बाइक्स के हिसाब से तैयार किया गया है.
अपोलो टायर्स ने प्रीमियम मोटरसाइकिलों के लिए एंड्यूरो और डुअल-स्पोर्ट टायर्स की ट्रैम्प्लर रेंज की अपनी नई रेंज लॉन्च की है. अपोलो ट्रैम्प्लर सीरीज़ को दो पैटर्न - एक्सआर और एसटी में बांटा किया गया है. Tramplr XR एक ऑफ-रोड टायर है और इसे 250-500 सीसी रेंज में मोटरसाइकिलों के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी कीमत एक सेट के लिए के लिए रु 6,500 और रु 12,000 के बीच रखी गई है. वहीं Tramplr ST सड़क के लिए बना है और इसे 150-250 सीसी बाइक्स के हिसाब से तैयार किया गया है. इसकी कीमत एक सेट के लिए रु 4,500 और रु 6,000 के बीच है.
