)
अपेंडिक्स का इलाज करवाने गया मरीज, डॉक्टरों ने निकाल दी आंत, आई मरने की नौबत
Zee News
जॉर्ज को पेट के निचले हिस्से में भयंकर दर्द उठा. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें अपेंडिक्स नाम की बीमारी है, जो छोटी सी सर्जरी के कारण ठीक हो सकती है. जॉर्ज ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में अपनी सर्जरी करवाई.
नई दिल्ली: कहते हैं जब इंसान की किस्मत बुरी हो तो उसके आगे किसी की भी नहीं चल पाती है. कई बार खराब किस्मत व्यक्ति को जीवनभर के लिए एक डरावना घाव दे जाती है. इससे उबरना उस शख्स के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ एक बुजुर्ग के साथ हुआ, जो अस्पताल तो इलाज करवाने के लिए गया, लेकिन बदले में वो मरने की कगार पर पहुंच गया.
More Related News
