
अनुपम खेर को शख्स ने नहीं पहचाना, तो Video शेयर कर बोले- जिसने 518 फिल्मों की हैं...
NDTV India
अनुपम खेर ने वीडियो को शेयर कर लिखा: मैं हमेशा गर्व से कहता हूं कि मैंने 518 फिल्में की हैं. और मैं ये मानकर चलता हूं कि कम से कम हमारे भारत में तो सब मुझे पहचानते ही होंगे. लेकिन शिमला की नजदीक की पहाड़ी के पास वाले ज्ञानचंद जी ने मेरी ये गलतफहमी दूर कर दी. वो भी कितनी मासूमियत के साथ! देखिए और जोर से हंसिये.
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार अनुपम खेर अपने अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. एक्टर अपने ट्वीट और नए-नए वीडियो पोस्ट कर सुर्खियां बटोरते हैं. अनुपम खेर इन दिनों हिमाचल में हैं और वहीं से अभिनेता ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मॉर्निंग वॉक करते दिख रहे हैं. इसी दौरान एक शख्स आया लेकिन उन्हें पहचान नहीं पाया. अनुपम खेर को ये देखकर काफी हैरानी हुई. उन्होंने इसके बाद अपना मास्क भी उतारा और शख्स से अपने बारे में पूछा भी लेकिन फिर वो उन्हें पहचान नहीं पाया. अनुपम खेर ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है.More Related News
