
अनुपमा की नंदिनी ने शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कह डाली ऐसी बात जिसे सुन हैरान रह जाएंगे आप !
ABP News
स्टार प्लस के शो अनुपमा में नंदिनी की भूमिका निभाकर घर-घर में पॉपुलर हुई अनघा भोसले ने एकदम से शो छोड़कर सबको चौंका दिया है. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में शो छोड़ने के पीछे का खुलासा किया है.
स्टार प्लस का शो इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है. काफी कम समय में ही इस शो को घर-घर में लोग बेहद पसंद करने लगे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो टीआरपी की लिस्ट में भी हमेशा अनुपमा का कब्चा पहले पायदान पर ही रहता है. देखा जाए तो अपने आप में ही शो का हर किरदार बेहद खास और अहम है. इस शो में जितने भी कलाकार नजर आ रहे हैं वो किसी भी तरह की पहचान के मोहताज नहीं हैं. शो में नंदिनी की भूमिका निभा अनघा भोसले ने भी लोगों का खूब दिल जीता, लेकिन अब उन्होंने शो छोड़ दिया है.
अनघा के इस तरह से शो छोड़ने की वजह से फैंस काफी निराश हैं. दरअसल इस शो से ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने एक्टिंग से भी कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया है. खुद अनघा ने इस बात का खुलासा किया है.हाल ही में अनघा ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा- दिल से मैं बहुत ही ज्यादा आध्यात्मिक रही हूं. इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद इस बात का मुझे एहसास हुआ है कि मेरे लिए ये काम नहीं बना है. मैं बिल्कुल बिपरीत हूं इंडस्ट्री से.
