
'अनामिका' में एक्शन अवतार के साथ सनी लियोनी लेंगी रिवेंज, इस दिन होगी स्ट्रीम, देखें धमाकेदार ट्रेलर...
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की अपकमिंग वेब सीरीज अनामिका का नया एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हुआ है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी एक बार फिर से ओटीटी पर धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. सनी लियोनी की वेब सीरीज अनामिका जल्द ही स्ट्रीमिंग के लिए तैयाऱ है. इस बीच अनामिका का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है.
विक्रम भट्ट के निर्देशन में बन रही अनामिका एक दिलचस्प स्पाई थ्रिलर बेस्ड सीरीज हैं, जिसमें सनी लियोनी लीड रोल में नजर आएंगी. मेकर्स ने अनामिका के नए ट्रेलर के साथ ही इसकी स्ट्रीमिंग की तारीख भी बताई है. सनी लियोनी की 'अनामिका' 10 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमिंग की जाएगी. सनी लियोनी की 'अनामिका' वेब सीरीज के 8 एपिसोड स्ट्रीम किए जाने हैं, जिसमें समीर सोनी , सोनाली सहगल , राहुल देव , शहज़ाद शेख और अयाज़ खान जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आएंगे.
More Related News
