
अडानी, अंबानी की पूजा होनी चाहिए, संसद में बोले बीजेपी नेता अलफ़ोंस- प्रेस रिव्यू
BBC
बीजेपी सांसद के जे अलफ़ोंस का संसद में बयान, केरल-कश्मीर को लेकर योगी के बयान पर विवाद और आज की अन्य अहम ख़बरें पढ़िए प्रेस रिव्यू में.
विपक्षी पार्टियों और केंद्र सरकार के बीच वार-पलटवार और बढ़ती बेरोज़गारी के बीच बीजेपी सांसद के जे अलफ़ोंस ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि अंबानी और अडानी जैसे कारोबारियों की पूजा की जानी चाहिए क्योंकि ये रोज़गार पैदा करते हैं.
अंग्रेज़ी अख़बार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ अलफ़ोंस ने राज्यसभा में बयान दिया, "आप मुझ पर पूंजीपतियों का पैरोकार होने का आरोप लगा सकते हैं. जिन लोगों ने देश में रोज़गार पैदा किया है, मैं उन लोगों का नाम लेता हूं, क्योंकि आपने उनका नाम लिया है. चाहे रिलायंस हो, अंबानी हो, अडानी हो, कोई भी हो...उनकी पूजा होनी चाहिए. हां, क्योंकि ये नौक़रियां देते हैं. वे लोग जो निवेश करते हैं, अंबानी-अडानी, इस देश में पैसा कमाने वाला हर उद्योगपति रोज़गार पैदा करता है. उन्होंने नौक़रियां दी हैं, उनका सम्मान करने की ज़रूरत है."
पूर्व केंद्रीय मंत्री अलफ़ोंस ने तर्क दिया कि "वैश्विक असामनताएं एक सच हैं." उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि दो लोगों की संपत्ति बढ़ी है.
उन्होंने कहा, "एलन मस्क की संपत्ति 1016 प्रतिशत बढ़ गई है. क्या आपको यह मालूम है? गूगल के संस्थापक लैरी पेज की संपत्ति में 126 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बेजोस की संपत्ति में 67 फ़ीसदी इज़ाफा हुआ है. इन सभी शीर्ष 10 में सबसे नीचे बिल गेट्स हैं. उनकी संपत्ति केवल 30 प्रतिशत बढ़ी है. वैश्विक असामनाता एक सच्चाई है, चाहे आप इसे मानें या न मानें. दुनिया में तीन अरब लोग एक दिन में पांच डॉलर से नीचे जीवनयापन करते हैं. इसलिए वैश्विक असमानताएं एक सच हैं."
बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर देश को अमीर और ग़रीब भारत में बांटने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार की वजह से भारत में अमीर और अमीर होते जा रहे हैं. देश की 40 फ़ीसदी आमदनी सिर्फ़ कुछ पूंजीपतियों के पास है. उन्होंने कहा कि अमीरों और ग़रीबों के बीच ख़ाई बढ़ती जा रही है.
