अज़रबैजान: क्या ईरान ने पाकिस्तान और तुर्की को जवाब दिया है?
BBC
अज़रबैजान दो और देशों के साथ मिलकर संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहा था लेकिन तभी ईरान ने उसकी सीमा पर अपना सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया. इससे दोनों देशों के बीच तनाव देखा जा रहा है.
ईरान और अज़रबैजान के बीच धीरे-धीरे तनाव गहरा रहा है. 700 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करने वाले दोनों देशों के बीच अब तक रिश्ते सामान्य रहे हैं लेकिन हाल के दिनों में इनमें थोड़ी उथल-पुथल देखी गई है.
संबंधों में इस दिखते बिगाड़ की कहानी बीते महीने तब शुरू हुई जब तुर्की, पाकिस्तान और अज़रबैजान ने साथ मिलकर ईरान की सीमा से थोड़ी दूरी पर एक साझा सैन्य अभ्यास शुरू किया.
'थ्री बदर्स-2021' नाम का यह सैन्य अभ्यास शुरू ही हुआ था कि ईरान ने भी अज़रबैजान के नज़दीक एक सैन्य अभ्यास की घोषणा कर दी.
ईरान के इस सैन्य अभ्यास की निंदा करते हुए अज़रबैजान के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेफ़ ने कहा है कि 'ये बेहद चौंकाने वाली घटना है.'
तुर्की की समाचार एजेंसी एनाडोलू को दिए इंटरव्यू में अलीयेफ़ ने कहा, "कोई भी देश अपने क्षेत्र में कोई भी सैन्य ड्रिल कर सकता है. यह उसका संप्रभु अधिकार है लेकिन यह अभी क्यों हो रहा है और हमारी सीमा पर क्यों हो रहा है?"