
अचानक इन शेयरों में Lower Circuit... निवेशकों में हड़कंप, अनिल अंबानी की हैं कंपनियां
AajTak
Anil Ambani Shares Lower Circuit: अनिल अंबानी के शेयरों में गुरुवार को एकदम से भूचाल आ गया और रिलायंस पावर (Reliance Power Share), रिलायंस इंफ्रा के शेयर (Reliance Infra Share) में लोअर सर्किट लग गया.
शेयर बाजार (Stock Market) में गुरुवार को तेज गिरावट आई. सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा, तो निफ्टी 160 अंक तक टूट गया. इस बीच देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे अनिल अंबानी की दो कंपनियों में अचानक लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग गया. जी हां, मार्केट ओपन होने के बाद सुबह 11 बजे पर Reliance Power Share और Reliance Infra Share 5 फीसदी तक फिसल गए. इन शेयरों में गिरावट के पीछे बड़ी वजह एक खबर रही, जिससे निवेशकों में हड़कंप मच गया. आइए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ?
रिलायंस पावर का शेयर धड़ाम सबसे पहले बात करें, अनिल अंबानी के पावर स्टॉक (Anil Ambani Power Stock) के बारे में, तो रिलायंस पावर का शेयर गुरुवार शेयर मार्केट ओपन होने पर 61.77 रुपये पर खुला और करीब दो घंटे मामूली उतार-चढ़ाव के साथ ट्रेड करता रहा. लेकिन फिर अचानक इसमें गिरावट बढ़ती चली गई और इसमें 5 फीसदी का लोअर सर्किट (Reliance Power Lower Circuit) लग गया. स्टॉक में गिरावट के चलते कंपनी के मार्केट कैप पर भी असर हुआ और ये फिसलकर 24,720 करोड़ रुपये रह गया.
रिलायंस इंफ्रा शेयर का बुरा हाल अनिल अंबानी की दूसरी कंपनी रिलायंस इंफ्रा के बारे में, तो Reliance Infra Share ने सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को 377 रुपये पर कारोबार की शुरुआत की और फिर ये टूटता ही चला गया और रिलायंस पावर की तरह इसमें 4.99 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया. इस अंबानी स्टॉक का भाव गिरकर 359.85 रुपये पर आ गया. इसके साथ ही कंपनी की मार्केट वैल्यू भी गिरकर 14690 करोड़ रुपये रह गई और अंत तक ये जारी रहा.
अचानक क्यों आ गई बड़ी गिरावट? Anil Ambani के शेयरों में ये तगड़ी गिरावट उनकी कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundring) से जुड़े मामलों में ये छापेमारी मुंबई स्थित परिसरों में की गई है. हालांकि, उनकी कंपनी रिलायंस पावर की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि ईडी की हालिया कार्रवाई का उसके परिचालन, फाइनेंस या हितधारकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
कंपनी ने स्पष्ट किया कि रिलायंस पावर एक अलग और स्वतंत्र रूप से लिस्टेड कंपनी है, जिसका रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड (RCom) या रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) से कोई वित्तीय संबंघ नहीं है, जो कथित तौर पर जांच के केंद्र में हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)













