
अगले महीने ये स्मार्टफोन्स करने जा रहे एंट्री, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स और कीमत
ABP News
जून में Samsung, Poco और OnePlus जैसी कंपनियां फोन लॉन्च करने जा रही हैं. अगर आप भी फोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर डाल लीजिए.
अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लीजिए, क्योंकि अगले महीने की धांसू स्मार्टफोन्स की एंट्री होने वाली है. भारतीय बाजार में जून में पोको और सैमसंग जैसी कंपनियां फोन लॉन्च करेंगी. साथ ही वनप्लस के चाहने वालों के लिए भी जल्द नया स्मार्टफोन मार्केट में आने वाले हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि जून में कौन-कौनसे फोन लॉन्च होने जा रहे हैं. POCO M3 Pro 5GPOCO M3 Pro 5G में 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है. ये फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. POCO M3 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल दिया गया है. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए POCO M3 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये फोन 15000 रुपये की कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है.More Related News
