
अगले तीन महीनों में तैयार होंगे 1 लाख नए कोविड वॉरियर, 6 कोर्सेज के माध्यम से दी जाएगी युवाओं को सेवा कार्यों की ट्रेनिंग
ABP News
कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए अनुकूलित क्रैश कोर्स प्रोग्राम के तहत 26 राज्यों में फैले 111 केंद्रों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस पहल के तहत लगभग एक लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कोविड फ्रंट लाइन वर्कर्स की संख्या बढ़ाने के लिए एक 'कस्टमाइज़्ड क्रैश कोर्स' लॉन्च किया. जिसके अंतर्गत तीन महीने में एक लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. 26 राज्यों में 6 पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे. इस योजना के तहत 26 राज्यों में 111 सेंटर खोले गए हैं. इन सभी सेंटरों पर 6 अलग-अलग कोर्स उपलब्ध हैं. इस योजना को लॉन्च करते समय पीएम मोदी ने कहा कि भविष्य में कोविड वायरस के किसी नए म्यूटेशन की आशंका बनी हुई है. ऐसे में पहले से तैयारी रखने की जरूरत है. इसी जरूरत को देखते हुए ये योजना लागू की गई है.More Related News
