अगर फोन हो जाए चोरी तो ऐसे करें ट्रैक, जानिए ये आसान और बेहद काम की ट्रिक
ABP News
स्मार्टफोन चोरी होने के बाद आपको सबसे पहले पुलिस में FIR दर्ज करवानी चाहिए. रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भविष्य में होने वाली किसी भी परेशानी से बचा जा सकता है. रिपोर्ट के बाद आप खुद भी फोन के बारे में पता लगा सकते हैं.
अक्सर मोबाइल चोरी होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. मोबाइल चोरी हो जाने पर कई तरह सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि फोन में हमारे पर्सनल फोटोज से लेकर कॉन्टैक्ट्स होते हैं. ऐसे में अगर फोन चोरी हो जाए तो उसका कैसे पता लगाना है, आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं अगर फोन गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो उसका कैसे पता लगाएं. मोबाइल का ऐसे लगाएं पताफोन के खो जाने या फिर चोरी हो जाने पर आप मोबाइल फोन के IMEI नंबर के जरिए आप इसका पता लगा सकते हैं. आईएमईआई नंबर की मदद से फोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. फोन ट्रैक करने के लिए आपको आईएमईआई फोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड करना होगा जो कि गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. इस ऐप की मदद से आप अपना फोन ट्रैक कर सकते हैं.More Related News
