
अकाली-बीएसपी गठबंधन को कांग्रेस ने बताया बेमेल
ABP News
अकाली दल और बीएसपी के गठबंधन से पंजाब की दलित राजनीति नए सिरे से गरमा गई है. पंजाब में कुल आबादी का करीब 32 प्रतिशत हिस्सा दलित है. सभी पार्टियां इस वर्ग को लुभाने की कोशिश कर रही है.
नई दिल्ली: आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के एलान को कांग्रेस महासचिव और पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने बेमेल करार देते हुए कहा कि अकाली दल और बीएसपी की राजनीतिक विचारधारा और वर्गीय हितों में जमीन-आसमान का अंतर है, जिसका कोई असर नहीं होगा. हरीश रावत ने कहा, "बीएसपी अकेले लड़ती तो हमारे लिए वोटकटवा साबित हो सकती थी, लेकिन अकाली दल के साथ जा कर उन्होंने दलितों को लिए आसान कर दिया है कि वे कांग्रेस के साथ आएं क्योंकि यह वर्ग आरएसएस और अकाली दल जैसी मानसिकता के खिलाफ है."More Related News
