बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में होने जा रही है। बैठक से पहले हैदराबाद को भगवा रंग के बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है । आज से ही पार्टी के दिग्गज नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज, शाम हैदराबाद पहुंच गए । हैदराबाद पहुंचने पर जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया गया। इस क्रम में उन्होंने हैदराबाद में भव्य रोड शो किया। जिसमे हजारों स्थानीय बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। उन्होंने नोएडा जिला अस्पताल का निरीक्षक करते हुए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुरू किया।