
Varun Dhawan ने पैर छूकर लिया पापा डेविड धवन का आशीर्वाद, ऐसे किया साल 2022 का आगाज
AajTak
फोटो में वरुण अपने पापा के पैरों के पास बैठे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. डेविड ने अपने बेटे के सिर पर आशीर्वाद देते हुए हाथ रखा हुआ है. बाप-बेटे की ये स्माइलिंग फोटो दिल जीत लेने वाली है. टीवी के पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल लिखते हैं- 'मेरी तरफ से भी प्लीज पैर छू लेना!!! जल्द ही पर्सनली मिलने आउंगा.'
एक्टर वरुण धवन अपने फैमिली के बहुत क्लोज हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने पिता डेविड धवन संग अपनी बॉन्डिंग का जिक्र किया है. अब नए साल की शुरुआत भी एक्टर ने पापा डेविड धवन का आशीर्वाद लेकर की है. उन्होंने अपने पापा के साथ हैप्पी फोटोज शेयर कर फैंस को नए साल की बधाइयां दी हैं.
More Related News













