
US TOP-10: नए साल पर दुनिया भर में जश्न का माहौल
AajTak
दुनिया भर में नए साल का शुभारंभ धूमधाम से किया गया. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में गानों और डांस के साथ नए साल का जश्न मनाया गया. लंदन के एलिजाबेथ टावर के वेस्टमिंस्टर में लगी विशाल घड़ी बिग बेन में जैसे ही 12 बजे आतिशाबाजी से पूरा आसमान चमकने लगा. 2024 के स्वागत में पैरिस भी जगमगाया. देखें वीडियो.

इजरायल और ईरान जंग के मैदान में कूद गए हैं. इजरायल ने शुक्रवार तड़के ऑपरेशन राइजिंग लॉयन छेड़ दिया है और ईरान पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. ईरान के एक अंडरग्राउंड कमांड सेंटर को भी निशाना गया, जिसमें वायुसेना कमांडर हाजीजादेह मारा गया है. माना जा रहा है कि यह हमला सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं था, बल्कि रणनीति के तहत किया गया था.

इजरायल के हमले में ईरान के 20 टॉप कमांडर समेत 100 से अधिक लोग मारे गए. इनमें आर्मी और एयरफोर्स चीफ भी शामिल हैं. ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक भी इजरायल के हमले में मारे गए हैं. यहूदी देश ने ईरान के तेहरान में यूक्लियर रिसर्च सेंटर और दो सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. अब ईरान में भी बदला लेने की कसमें खाई हैं.

इजरायली वायुसेना ने ईरान की राजधानी तेहरान, तबरीज और अन्य रणनीतिक शहरों में हवाई हमले किए. इन हमलों में ईरान के परमाणु संयंत्र, मिसाइल निर्माण इकाइयां, रक्षा प्रतिष्ठान और सैन्य कमांड सेंटर को निशाना बनाया गया. ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार, अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

शुक्रवार की सुबह इजराइल ने ईरान की राजधान तेहरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला कर दिया. इजरायली रक्षा बल (IDF) ने पुष्टि की है कि उसने ईरान के खिलाफ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. इजराइल की तरफ से किए गए इन हमलों में ईरान के आर्मी चीफ जनरल बघेरी और रिवोल्यूशनरी गार्ड के चीफ कमांडर हुसैन सलामी की भी मौत हो गई है.

इजरायल ने ईरान पर विमानों से बम बरसाए हैं. इजरायल ने उत्तरी ईरान के तबरीज पर 10 अलग-अलग ठिकानों पर बमबारी की. इजरायली अधिकारियों ने खुलासा किया कि उन्होंने इस एयर स्ट्राइक से पहले ही हथियार और ड्रोन ईरान के भीतर पहुंचा दिए थे और समय आते ही उनसे हमला किया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के हमले में कम से कम 20 वरिष्ठ ईरानी कमांडर मारे गए हैं.

इजरायल के हवाई हमले में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के एक वरिष्ठ सलाहकार अली शमखानी तेहरान में अपने घर पर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शमखानी, ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में लंबे समय तक सचिव रह चुके हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वो बेहद क्रिटिकल हैं, शायद नहीं बच पाएंगे.