Primary Country (Mandatory)

Other Country (Optional)

Set News Language for United States

Primary Language (Mandatory)
Other Language[s] (Optional)
No other language available

Set News Language for World

Primary Language (Mandatory)
Other Language(s) (Optional)

Set News Source for United States

Primary Source (Mandatory)
Other Source[s] (Optional)

Set News Source for World

Primary Source (Mandatory)
Other Source(s) (Optional)
  • Countries
    • India
    • United States
    • Qatar
    • Germany
    • China
    • Canada
    • World
  • Categories
    • National
    • International
    • Business
    • Entertainment
    • Sports
    • Special
    • All Categories
  • Available Languages for United States
    • English
  • All Languages
    • English
    • Hindi
    • Arabic
    • German
    • Chinese
    • French
  • Sources
    • India
      • AajTak
      • NDTV India
      • The Hindu
      • India Today
      • Zee News
      • NDTV
      • BBC
      • The Wire
      • News18
      • News 24
      • The Quint
      • ABP News
      • Zee News
      • News 24
    • United States
      • CNN
      • Fox News
      • Al Jazeera
      • CBSN
      • NY Post
      • Voice of America
      • The New York Times
      • HuffPost
      • ABC News
      • Newsy
    • Qatar
      • Al Jazeera
      • Al Arab
      • The Peninsula
      • Gulf Times
      • Al Sharq
      • Qatar Tribune
      • Al Raya
      • Lusail
    • Germany
      • DW
      • ZDF
      • ProSieben
      • RTL
      • n-tv
      • Die Welt
      • Süddeutsche Zeitung
      • Frankfurter Rundschau
    • China
      • China Daily
      • BBC
      • The New York Times
      • Voice of America
      • Beijing Daily
      • The Epoch Times
      • Ta Kung Pao
      • Xinmin Evening News
    • Canada
      • CBC
      • Radio-Canada
      • CTV
      • TVA Nouvelles
      • Le Journal de Montréal
      • Global News
      • BNN Bloomberg
      • Métro
US TOP-10: नए साल पर दुनिया भर में जश्न का माहौल

US TOP-10: नए साल पर दुनिया भर में जश्न का माहौल

AajTak
Monday, January 01, 2024 05:24:16 PM UTC

दुनिया भर में नए साल का शुभारंभ धूमधाम से किया गया. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर में गानों और डांस के साथ नए साल का जश्न मनाया गया. लंदन के एलिजाबेथ टावर के वेस्टमिंस्टर में लगी विशाल घड़ी बिग बेन में जैसे ही 12 बजे आतिशाबाजी से पूरा आसमान चमकने लगा. 2024 के स्वागत में पैरिस भी जगमगाया. देखें वीडियो.

Read full story on AajTak
Share this story on:-
More Related News
'अभी तो और तबाही मचेगी, ये सिर्फ शुरुआत...', नेतन्याहू की ईरान को वॉर्निंग

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने ऑपरेशन राइजिंग लॉयन शुरू किया है. यह एक टारगेटेड मिलिट्री ऑपरेशन है, जिसका मकसद इजरायल के अस्तित्व के समक्ष बने ईरान के खतरे को खत्म करना है. इस ऑपरेशन को तब तक जारी रखा जाएगा, जब तक इस खतरे को जड़ से खत्म नहीं कर दिया जाता.

जिसने इजरायल को डराया, वही अब मारा गया... ईरान के मिसाइल आर्किटेक्ट हाजीजादेह की हत्या के क्या मायने?

इजरायल और ईरान जंग के मैदान में कूद गए हैं. इजरायल ने शुक्रवार तड़के ऑपरेशन राइजिंग लॉयन छेड़ दिया है और ईरान पर ताबड़तोड़ हमले किए हैं. ईरान के एक अंडरग्राउंड कमांड सेंटर को भी निशाना गया, जिसमें वायुसेना कमांडर हाजीजादेह मारा गया है. माना जा रहा है कि यह हमला सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं था, बल्कि रणनीति के तहत किया गया था.

इजरायली हमले में ईरान को बड़ी चोट, 9 वैज्ञानिक समेत 6 टॉप कमांडरों की मौत

ईरान एटम बम बनाने की तरफ तेज़ी से बढ़ रहा है. ऐसे में इजरायल और अमेरिका नहीं चाहते हैं कि ईरान परमाणु शक्ति वाला देश बने. लिहाजा ईरान पर सबसे बड़ी एयर स्ट्राइक शुरू की गई और पहले फेज़ में ईरान के टॉप कमांडरों को निशाना बनाया गया.

बांग्लादेश: रवींद्रनाथ टैगोर के पैतृक घर में तोड़फोड़ के सिलसिले में 5 लोग गिरफ्तार

सांस्कृतिक मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि घटना के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृति से जुड़े किसी भी अवशेष या कलाकृति को नुकसान नहीं पहुंचाया गया, जबकि ड्यूटी पर मौजूद एक कर्मचारी और एक आगंतुक के बीच पार्किंग टिकट को लेकर झगड़ा हुआ था.

इजरायल के हमलों से तबाही, अब ईरान की बदला लेने की धमकी... मिडिल ईस्ट में बड़े युद्ध की आहट

इजरायल के हमले में ईरान के 20 टॉप कमांडर समेत 100 से अधिक लोग मारे गए. इनमें आर्मी और एयरफोर्स चीफ भी शामिल हैं. ईरान के 6 परमाणु वैज्ञानिक भी इजरायल के हमले में मारे गए हैं. यहूदी देश ने ईरान के तेहरान में यूक्लियर रिसर्च सेंटर और दो सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. अब ईरान में भी बदला लेने की कसमें खाई हैं.

'जल्द खुलेंगे नर्क के द्वार...', इजरायली हमले में 104 मौतों के बाद ईरान के नए IRGC प्रमुख की धमकी

इजरायली वायुसेना ने ईरान की राजधानी तेहरान, तबरीज और अन्य रणनीतिक शहरों में हवाई हमले किए. इन हमलों में ईरान के परमाणु संयंत्र, मिसाइल निर्माण इकाइयां, रक्षा प्रतिष्ठान और सैन्य कमांड सेंटर को निशाना बनाया गया. ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार, अब तक 104 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

इजरायली हमले में तबाह हुए परमाणु ठिकाने, भड़के ईरान ने दी ये धमकी, देखें

शुक्रवार की सुबह इजराइल ने ईरान की राजधान तेहरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला कर दिया. इजरायली रक्षा बल (IDF) ने पुष्टि की है कि उसने ईरान के खिलाफ हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. इजराइल की तरफ से किए गए इन हमलों में ईरान के आर्मी चीफ जनरल बघेरी और रिवोल्यूशनरी गार्ड के चीफ कमांडर हुसैन सलामी की भी मौत हो गई है.

ईरान पर इजरायल ने क्यों किया हमला? इजरायली राजदूत ने आजतक को बताया

इजरायल के भारत में राजदूत रुवेन अजार ने आजतक से खास बातचीत में ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर इजरायली कार्रवाई के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह ऑपरेशन जरूरी था. इजरायल का दृढ़ संकल्प है कि वो ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देगा.

ईरान पर इजराइल का 'ऑपरेशन राइजिंग लायन', पश्चिमी ईरान में हवाई सुरक्षा तबाह करने का किया दावा

इजरायल ने ईरान के खिलाफ 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' शुरू करने का दावा किया है, जिसमें पश्चिमी ईरान की हवाई सुरक्षा को निशाना बनाया गया. इजराइली हमलों में ईरान के परमाणु ठिकानों, सैन्य अफसरों और न्यूक्लियर साइंटिस्टों के मारे जाने की खबरें हैं. देखें रिपोर्ट.

इजरायली हमले में 78 लोगों की मौत के बाद भड़का ईरान, अमेरिका संग होने वाली परमाणु वार्ता की रद्द

इजरायल ने ईरान पर विमानों से बम बरसाए हैं. इजरायल ने उत्तरी ईरान के तबरीज पर 10 अलग-अलग ठिकानों पर बमबारी की. इजरायली अधिकारियों ने खुलासा किया कि उन्होंने इस एयर स्ट्राइक से पहले ही हथियार और ड्रोन ईरान के भीतर पहुंचा दिए थे और समय आते ही उनसे हमला किया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल के हमले में कम से कम 20 वरिष्ठ ईरानी कमांडर मारे गए हैं.

तस्करी करके ईरान पहुंचाए हथियार, 5 फेज में हमला... इजरायल ने ऐसे ढेर किए 20 ईरानी कमांडर

इजरायली अधिकारियों ने समाचार एजेंसी AP को बताया कि ईरान पर हमलों से पहले उन्होंने सीक्रेट तरीके से ड्रोन और हथियार ईरान में पहुंचा दिए थे. यह खुलासा ऐसे समय में हुआ है, जब इज़राइल के ताजा हमलों ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है.

ईरान: खामेनेई के टॉप सलाहकार पर बड़ा ड्रोन का हमला, हालत गंभीर

इजरायल के हवाई हमले में ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के एक वरिष्ठ सलाहकार अली शमखानी तेहरान में अपने घर पर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. शमखानी, ईरान की सुप्रीम नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल में लंबे समय तक सचिव रह चुके हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, वो बेहद क्रिटिकल हैं, शायद नहीं बच पाएंगे.

इजरायल ने किया ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला, मिडिल ईस्ट की ये जंग कहां जाकर रुकेगी?

बीते कुछ समय से मिडिल ईस्ट का मौसम वैसे ही गरमाया हुआ था, तिसपर अब इजरायल और ईरान में आमने-सामने की जंग शुरू हो चुकी. बात एक-दूसरे के सैन्य और न्यूक्लियर ठिकानों पर हमले तक जा पहुंची है. इस बीच अमेरिका कभी चुप्पी, कभी बयानों से लगातार आग को हवा दे रहा है.

ईरान-इजरायल में सीधी भिड़ंत, इराक में भी हमला, क्या परमाणु कार्यक्रम पर महायुद्ध का खतरा?

इजरायल और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इजरायल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लॉयन' के तहत ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसमें इजराइली दावे के अनुसार ईरान के 9 परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. इसके जवाब में ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस थ्री' शुरू करते हुए 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें इजराइल की ओर दागीं.

इराक में सुभाषी रडार स्टेशन पर भीषण हमला, ईरान-इज़राइल जंग का नया मोर्चा?

इज़राइल-ईरान तनाव के बीच इराक के सुभाषी रडार स्टेशन पर हमला हुआ है. हमले के बाद जारी सैटेलाइट तस्वीरों में स्टेशन को हुआ नुकसान दिखता है. पहले और बाद के दृश्यों में अंतर है. खबरों के अनुसार, ईरान द्वारा अपनी कुछ सुविधाओं को इराक में भेजे जाने के बाद यह हमला हुआ, जिससे संघर्ष का दायरा विस्तृत होने की स्थिति है.

ईरान-इजराइल में सीधी जंग! परमाणु ठिकानों पर हमले, चरम पर पहुंचा तनाव, देखें

ईरान और इजराइल के बीच सैन्य तनाव बढ़ गया है; इजराइल ने 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए, जवाब में ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस थ्री' के अंतर्गत मिसाइलें दागीं. इजराइली प्रधानमंत्री ने अपने सैन्य अभियान को 'इतिहास का सबसे बड़ा अभियान' बताया, जबकि ईरानी सर्वोच्च नेता ने कहा कि इजराइल ने जंग की शुरुआत की है. देखें...

'हमले नहीं रोके तो तेहरान को जला देंगे...', इजरायली रक्षा मंत्री की ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई को सख्त चेतावनी

ईरान द्वारा मिसाइल हमलों के जवाब में इजरायल ने तेहरान पर हमला किया और चेतावनी दी कि यदि हमले जारी रहे तो

इजरायल पर ईरान का जबरदस्त पलटवार जारी, देखें दुनिया आजतक

इज़राइल की तरफ़ से ईरान पर हुए ताबड़ तोड़ हवाई हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इज़राइल के कई शहरों को निशाना बनाते हुए भारी तबाही मचाई है. इजरायल पर ईरान का जबरदस्त पलटवार जारी है. देखें दुनिया आजतक.

इजरायली हमले में ईरान के 2 और टॉप जनरलों की मौत, फोरडो न्यूक्लियर साइट को भी नुकसान

ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, आर्म्ड फोर्सेज जनरल स्टाफ के डिप्टी हेड ऑफ इंटेलिजेंस जनरल घोलमरेजा मेहराबी और डिप्टी हेड ऑफ ऑपरेशन जनरल मेहदी रब्बानी की मौत हो गई.

बेड़े से एयर स्ट्राइक के लिए निकलते वायुसेना के विमान..., इजरायल ने ईरान पर हमले से पहले का जारी किया वीडियो

इजरायली सेना ने शनिवार को कहा कि हमारी वायु सेना अलर्ट मोड पर है और ईरानी क्षेत्र में लक्ष्यों पर हमला करना जारी रखे हुए है. इससे पहले शनिवार तड़के इजराइल और ईरान के बीच एक बार फिर मिसाइल और हवाई हमले देखने को मिले.

'तानाशाही को जड़ से उखाड़ो...', नेतन्याहू की ईरानी जनता से अपील, भड़के खामेनेई बोले- आपके लिए जहन्नुम तैयार है!

ईरान पर इन हमलों के बीच इजरायली पीएम नेतन्याहू ने सीधे ईरान की जनता को संबोधित कर उन्हें मौजूदा शासन के खिलाफ खड़े होने की बात कही. नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की लड़ाई ईरान की जनता के खिलाफ नहीं है बल्कि ईरान की तथाकथित सरकार के खिलाफ है, जो पूरी तरह से तानाशाही है.

इजराइल-ईरान युद्ध में 200 लड़ाकू विमानों से हमला, 20 कमांडर मारे गए

इजराइल ने ईरान पर 200 से अधिक लड़ाकू विमानों से हमला किया. इस हमले में ईरान के 20 टॉप कमांडर और 6 परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. ईरान के परमाणु ठिकानों को भी निशाना बनाया गया. जवाब में ईरान ने इजराइल पर 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.

ईरान-इजराइल में सीधी जंग, परमाणु ठिकानों पर किसने किया हमला?

इजराइल ने ईरान पर हमला किया, जिसमें सैन्य ठिकानों और परमाणु स्थलों को निशाना बनाया गया. इस कार्रवाई में ईरानी कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इजराइली शहरों पर 150 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं.

'अभी भी वक्त है डील कर लो...', इजरायली हमले से तड़प रहे ईरान को ट्रंप की खुली चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर इजरायल के हमलों को लेकर कहा कि हमें इसके बारे में पहले से जानकारी थी. मैंने ईरान को शर्म और मौत से बचाने की कोशिश की. मैंने उन्हें बचाने की कोशिश की. मैंने कोशिश की क्योंकि मुझे ईरान के साथ यह डील करनी है.

ईरान पर इजरायली हमले से अमेरिका ने झाड़ा पल्ला, देखें US Top-10

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ईरान पर हमले में हाथ नहीं होने की बात कही. ईरान से अमेरिकी हितों और लोगों पर हमले ना करने की अपील की. रुबियो ने ईरान पर इजरायल की तरफ से एकतरफा कार्रवाई का दावा किया. देखें यूएस टॉप-10.

© 2008 - 2025 Webjosh  |  News Archive  |  Privacy Policy  |  Contact Us