
UP Elections 2022: सतीश चंद्र मिश्र के बाद अब उनकी पत्नी, बेटा और दामाद भी ब्राह्मणों को अपना बनाने में जुटे
ABP News
बीएसपी महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र इन दिनों ज़िले-ज़िले जाकर ब्राह्मणों को हाथी की सवारी कराने में जुटे हैं. हाथी बीएसपी का चुनाव चिह्न है.
ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर सतीश चंद्र मिश्र ही नहीं अब उनका परिवार भी चर्चा में है. बीएसपी महासचिव और राज्यसभा सांसद मिश्र इन दिनों ज़िले-ज़िले जाकर ब्राह्मणों को हाथी की सवारी कराने में जुटे हैं. हाथी बीएसपी का चुनाव चिह्न है. मायावती के बाद सतीश चंद्र मिश्र ही पार्टी में सबसे ताकतवर नेता हैं. बहन जी ने उन्हें 2007 की तरह ही फिर से यूपी चुनाव में करिश्मा करने की ज़िम्मेदारी दी है. तो इस काम में उनकी पत्नी कल्पना, बेटे कपिल और दामाद परेश भी मज़बूती से साथ दे रहे हैं. जब मायावती यूपी की मुख्यमंत्री थीं तो उनकी एक बहन आभा महिला आयोग की अध्यक्ष तो दूसरी बहन आशा मानवाधिकार आयोग की सदस्य और उनके रिश्तेदार अनंत मिश्र कैबिनेट मंत्री थे.More Related News
