
Relationship Tips: अनिल कपूर और सुनीता कपूर के रिश्ते से आप भी ले सकते हैं सीख, शादी के 36 साल बाद भी बरकरार है ऐसा प्यार
ABP News
Relationship Tips: यह स्टार कपल इस बात का उदाहरण है कि कैसे बस थोड़ी सी कोशिश से हमेशा के लिए हैपी मैरिड लाइफ जी जा सकती है.
Relationship Tips: बॉलीवुड के मिस्टर फिट एंड फाइन 'झक्कास' एक्टर अनिल कपूर और सुनीता कपूर की शादी को 36 साल पूरे हो चुके हैं. पहली नज़र का प्यार... फिर इकरार और उसके बाद शादी, ऐसा शायद आपने सिर्फ फिल्मों में ही सुना होगा. लेकिन असल जिंदगी में भी ऐसा होता है. इस बात को अनिल कपूर ने बखूबी साबित किया है. जब अनिल ने पहली बार सुनीता कपूर को देखा था तभी उन्हें अपना दिल दे बैठे थे. शादी तो छोड़िए यह स्टार कपल इस बात का उदाहरण है कि कैसे बस थोड़ी सी कोशिश से हमेशा के लिए हैपी मैरिड लाइफ जी जा सकती है. अनिल कपूर और सुनीता कपूर 36 साल से खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच का प्यार अब भी कम नहीं हुआ है. इसकी झलक फैंस को हमेशा देखने को मिलती है. आज के समय की अगर बात करू तो जहां कपल्स के अलग होने का प्रतिशत बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी ओर अनिल-सुनिता बस एक बात को फॉलो करते हुए पिछले तीन दशक से हैपी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. यह बात क्या है, इस बारे में खुद अनिल कपूर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में खुलासा किया है. हमें लगता है कि उनकी बताई गई बात को सभी कपल्स को जरूर अपने रिलेशनशिप में फॉलो करना चाहिए.
प्यार को दरकिनार कर करियर नहीं बनाया जा सकता
