
Anupamaa Spoiler Alert: बॉस ने की किंजल के साथ बदतमीजी, छोड़ा ऑफिस!
AajTak
शो में सोमवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि किंजल के साथ उसका बॉस बदतमीजी करता है. किंजल का फायदा उठाने की और मॉलेस्ट करने की कोशिश करता है. वो किंजल के सामने वनराज और काव्या का एग्जामपल भी रखता है.
टीवी शो अनुपमा लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है. शो नंबर वन पॉजिशन पर है. सीरियल की स्टोरीलाइन फैंस को बांधे हुए है. इन दिनों शो में पारितोष और किंजल की पर्सनल लाइफ को फोकस में रखा हुआ है. पारितोष अपने घरवालों से लड़कर घर छोड़कर चला गया है. वहीं किंजल ने पारितोष के साथ नहीं जाने का प्लान किया था. वो परिवार के साथ रहना चाहती है. एक तरफ जहां किंजल पारितोष से दूर होने का दर्द झेल रही है, इसी बीच किंजल ने ऑफिस भी छोड़ दिया है.More Related News













