
हरियाणा: 'जल्द घर आऊंगा' भाई से किया वादा नहीं निभा पाए DSP सुरेंद्र सिंह, माफिया ने डंपर से कुचलकर ली जान
AajTak
डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई मर्डर केस में हरियाणा पुलिस ने चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. साथ ही पुलिस एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
हरियाणा के तावडू (नूंह) में डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की खनन माफिया ने डंपर से कुचलकर बेरहमी से जान ले ली. अवैध खनन की सूचना मिलने पर मंगलवार को डीएसपी बिश्नोई तावडू हिल इलाके में छापेमारी करने गए थे. उन्होंने अवैध तरीके से पत्थर लेकर आ रहे डंपर को हाथ देकर रोकने का इशारा किया, लेकिन गाड़ी की स्पीड तेज करते हुए ड्राइवर उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ गया. इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
डीएसपी बिश्नोई कुरुक्षेत्र के रहने वाले थे. कहा जा रहा है कि वह तीन महीने बाद रिटायर होने वाले थे. इस हादसे के बाद हर कोई सन्न है. उनके परिवार में मातम पसर गया है. उनके दो बच्चे हैं. एक बेटी बेंगलुरु में बैंक में कार्यरत है और बेटा कनाडा में पढ़ाई कर रहा है. डीएसपी के छोटे भाई अशोक को-ऑपरेटिव बैंक में ऑफिसर हैं. उन्होंने बताया कि आज सुबह करीब 8 बजे ही बड़े भाई से फोन पर बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि जल्द ही घर आऊंगा. डीएसपी के परिजनों ने कहा कि उनकी अंतिम विदाई सारंगपुर (हिसार) के पास आदमपुर में होगी.
डीएसपी के परिवार को एक करोड़ रुपये, एक सदस्य को नौकरी भी इस बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि नूंह में जान गंवाने वाले डीएसपी के परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी मिलेगी. डीएसपी को सरकार शहीद का दर्जा देगी. उन्होंने कहा कि नूंह में हुई घटना दुखदायक है. प्रदेश में खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. माइनिंग इलाके के पास चौकियां बनाई जाएंगी. अंतर्रराज्य बॉर्डर पर भी चौकियां बनाई जाएंगी.
खट्टर ने ने डीजीपी पीके अग्रवाल और नूंह के एसपी से भी बात की है. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली. इधर, प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि डीएसपी की हत्या के दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्होंने डीजीपी से कहा कि अन्य जिलों की भी पुलिस अगर लगानी पड़े तो तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करो.
पुलिस ने चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया इस मामले में हरियाणा पुलिस ने चार-पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. एक्सप्रेस-वे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि वारदात को अंजाम देने के बाद डंपर लेकर आरोपी किधर गया होगा. हरियाणा के एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर संदीप खिरवार ने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है. हमें उम्मीद है बहुत जल्द हम आरोपियों को पकड़ लेंगे. अभी तक डंपर रिकवर नहीं हुआ है. इस मामले में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं. वारदात के वक्त सुरेंद्र सिंह का निजी स्टाफ और चार पुलिसकर्मी उनके साथ था.
डीएसपी की हत्या पर राजनीति शुरू डीएसपी की हत्या पर हरियाणा में राजनीति भी शुरू हो गई है. हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि राज्य में विधायकों को धमकियां मिल रही हैं और पुलिस अधिकारी मारे जा रहे हैं. हमने सदन में अवैध माइनिंग का मुद्दा उठाया था. कानून-व्यवस्था का क्या हाल है, ये आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.

नवंबर में गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, जबकि दिल्ली चौथे स्थान पर रही. उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई शहरों ने भी उच्च PM2.5 स्तर दर्ज किए. पराली जलाने का प्रभाव कम होने के बावजूद प्रदूषण अधिक रहा. शिलांग सबसे स्वच्छ शहर रहा. रिपोर्ट ने वर्षभर के प्रदूषण के मुख्य स्रोत परिवहन, उद्योग और ऊर्जा संयंत्र बताए हैं.









