
वैक्सीनेशन में पंजाब राष्ट्रीय औसत से पिछड़ा, केंद्र से भेजी 66 फीसदी ही वैक्सीन हुई इस्तेमाल
News18
Covid-19 Vaccination: केंद्र सरकार ने पंजाब को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करना होगा. पत्र में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने पर बल दिया गया है.
पंजाब कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) की मुहिम में राष्ट्रीय औसत से पिछड़ गया है. केंद्र सरकार (Central government) द्वारा मुहैया कराई गई वैक्सीन का राज्य सरकार अभी तक केवल 67 फीसदी ही इस्तेमाल कर पाई है. इसमें बर्बाद हुई वैक्सीन की संख्या भी शामिल है. केंद्र सरकार ने इस बाबत राज्य सरकार को एक पत्र भी लिखा और वैक्सीनेशन की मुहिम को तेज करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार ने राज्य को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि राज्य में वैक्सीनेशन की रफ्तार को तेज करना होगा. पत्र में फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने पर बल दिया गया है. केंद्र सरकार का कहना है कि पंजाब को केंद्र ने कोविड वैक्सीन की 22,36,770 डोज उपलब्ध करवाई थी. इसमें से राज्य स्वास्थ्य विभाग 14,94,663 का इस्तेमाल ही कर पाया है. केंद्र सरकार...