
रांची: रिम्स में सिटी स्कैन समेत जरूरी मशीन नहीं, HC ने लगाई अस्पताल प्रबंधन को फटकार
News18
Jharkhand High Court: हाईकोर्ट ने सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि रिम्स एक रेफरल अस्पताल हैं, जहां मरीज रेफर होकर पहुंचते हैं. लेकिन कोरोना काल में रिम्स की तैयारियों में गंभीरता नजर नहीं आ रही. कोर्ट ने तमाम मशीनों को शुक्रवार तक खरीदने या फिर खरीदने की तारीख बताने का समय दिया है.