
महिला की मौत के मामले में सब इंस्पेक्टर पति के खिलाफ केस दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
AajTak
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सीआईएसएफ के एक सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी शेयर बाजार में पैसे गंवाने के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराता था. पत्नी ने घरेलू झगड़े से तंग आकर छत से लटककर खुदकुशी कर ली थी.
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में अपनी पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 37 साल के पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 31 साल की पीड़िता की शादी 30 नवंबर 2014 को नवी मुंबई के खारघर इलाके के निवासी और सीआईएसएफ में सब-इंस्पेक्टर आरोपी से हुई थी. दंपति के 7 और 3 साल के दो बेटे हैं.
आरोपी कथित तौर पर अपनी पत्नी से मारपीट करता था और उसके माता-पिता से पैसे मांगता था. खारघर पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर राजीव शेजवाल ने कहा कि महिला ने अपने पति की सलाह पर शेयरों में पैसा निवेश किया था लेकिन नुकसान होन पर वो उसे ही दोषी ठहराता था.
पुलिस ने मृतक महिला के भाई की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी उसके नाम पर एक जमीन और उसके बैंक खाते अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम कराना चाहता था और उसे तलाक देने की धमकी भी देता था.
अधिकारी ने कहा, 3 मई, 2024 को महिला ने अपने घर की छत से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. शुरुआत में, पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था. महिला के परिजनों की शिकायत के बाद शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान करना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










