
बिहारः वाहन जांच कर रही पुलिस को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; दारोगा, हवलदार और चालक जख्मी
ABP News
पूरा मामला मखदुमपुर थाना क्षेत्र का है. शुक्रवार को पुलिस पल्या मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. एक ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार को रोककर जब चालान काटा जाने लगा तो बाइक पर सवार रिटायर्ड आर्मी और उसका बेटा पुलिस से उलझ गया. इसके बाद विवाद बढ़ गया.
जहानाबादः जिले में मखदुमपुर थाना पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान हुए विवाद के बाद शुक्रवार को लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस दौरान दारोगा नितेश कुमार, चालक सिपाही महेश कुमार व हवलदार मुकेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. चालक को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. दरअसल, लॉकडाउन का पालन कराने के लिए मखदुमपुर थाने की पुलिस पल्या मोड़ के समीप वाहन चेकिंग कर रही थी. जांच अभियान में ट्रिपल लोडिंग बाइक सवार को रोककर जब चालान काटा जाने लगा तो बाइक पर सवार रिटायर्ड आर्मी और उसका बेटा पुलिस से उलझ गया. देखते देखते विवाद बढ़ गया और स्थानीय लोग भी बाइक सवार के पक्ष में ईंट-पत्थर और डंडे के साथ पुलिस पर टूट पड़े.More Related News
