फेमस Cartoon में दिखी थी ऐसी शॉकिंग चीज, 2 दशक बाद हो गई सच! क्या है ये?
AajTak
Futurama chilling prediction: दो दशक पहले ही इसे लेकर शो में भविष्यवाणी कर दी गई थी. ठीक इसी तरह की खबरें Simpsons कार्टून को लेकर भी आई हैं. वो भी एक दो नहीं बल्कि अनगिनत. लोग कहते हैं कि ये भविष्य बताने वाले कार्टून थे.
साल 1999 में शुरू हुए Futurama नाम के फेमस कार्टून में एक ऐसी चीज दिखाई गई थी, जो आज के वक्त में सच हो गई है. इसे लेकर हर किसी ने हैरानी जताई है. इस फेमस एनिमेटिड कॉमेडी शो में 2 दशक पहले 'असिस्टेड सुसाइड पॉड' का जिक्र किया गया था.
ये आज के वक्त में मौजूद हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि सुसाइड पॉड्स का इन्वेंशन होने से दो दशक पहले ही इसे लेकर शो में भविष्यवाणी कर दी गई थी. ठीक इसी तरह की खबरें Simpsons कार्टून को लेकर भी आई हैं. वो भी एक दो नहीं बल्कि अनगिनत. लोग कहते हैं कि ये भविष्य बताने वाला कार्टून था. जिसमें दिखाई गई चीजें सच हो गईं.
डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, Futurama नाम के शो की बात करें, तो इसके पहले एपिसोड 'स्पेस पायलट 3000' में फोन बॉक्स के साइज के बूथ दिखाए गए हैं, जिन्हें मरने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हैरानी की बात ये है कि आज के वक्त में सुसाइड पॉड्स उपलब्ध हैं.
इस पॉड में मरने वाले शख्स को बैठाया जाता है, फिर कई तरह के केमिकल छोड़ दिए जाते हैं. तब तक जब तक वो मर न जाए. 2021 में एक इंडिपेंडेंट रिव्यू के बाद सारको पॉड्स भी उपलब्ध हुए हैं. इन पॉड्स की तुलना Futurama में दिखे सुसाइड बूथ्स से की जा रही है. जो यूजर्स को 25 सेंट में 'धीमी और भयानक' या 'त्वरित और दर्द रहित' मौत देने के लिए बने हैं.
सरको पॉड्स स्विट्जरलैंड के इच्छामृत्यु ट्रायल वाले पॉड्स से अलग हैं. हाल ही में जिन पॉड्स को मंजूरी मिली है, उनमें मौत की पुष्टि करने में 10 मिनट लगते हैं, जबकि इच्छामृत्यु में उपयोग की जाने वाली दवाओं में तीन मिनट लगते हैं. असिस्टेड सुसाइड के मामले में स्विट्जरलैंड के हल्के कानूनों के कारण पॉड्स को सार्वजनिक उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई थी.
अब लोग इन्हीं पॉड्स की तुलना Futurama में दिखे बूथ्स से कर रहे हैं. एक्स (पहले ट्विटर) पर एक यूजर ने लिखा, 'जब मैं बच्चा था तो सुसाइड बूथ Futurama की एक ऐसी चीज लगती थी, जिस पर विश्वास नहीं होता था. लेकिन यही भविष्यवाणी सच हो गई.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'Futurama, The Simpsons की तरह ही अपने समय से आगे था.'
Honor 200 Lite 5G Launch Date: ऑनर जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. कंपनी Honor 200 Lite 5G को लॉन्च करेगी, जो दमदार फीचर्स के साथ आएगा. इसमें आपको 108MP के मेन लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसके अलावा आपको 50MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
Samsung Galaxy S24 Ultra Discount Price: iPhone 16 सीरीज के लॉन्च होते ही सैमसंग ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने Galaxy S24 Ultra पर कई हजार रुपये के डिस्काउंट की घोषणा की है. इसके तहत आपको इंस्टैंट कैशबैक और बैंक ऑफर दोनों ही मिलेगा. आइए जानते हैं ऑफर की डिटेल्स.