
'जो रजाकर थे पाकिस्तान भागे, जो वफादार हैं वे मोदी से आंख मिलाकर बात कर रहे हैं,' ओवैसी
AajTak
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जो रजाकर थे वो पाकिस्तान भाग गए, जो वफादार हैं वो मोदी से आंख मिलाने की हिम्मत करते हैं. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ने इसे एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. हैदराबाद के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जिन लोगों को पसीना भी नहीं आया, वे इसे मुक्ति दिवस के रूप में मनाना चाहते हैं.
हैदराबाद रिसायत के भारत में विलय के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर केंद्र सरकार और विपक्ष आमने-सामने है. केंद्र सरकार ने 17 सितंबर को 'लिबरेशन डे' मनाने का फैसला किया तो तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने 'नेशनल इंटीग्रेशन डे' मनाने का ऐलान किया है. अब इस विवाद में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कूद गए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला किया है और एकता दिवस के रूप में मनाने की अपील की है.
ओवैसी ने कहा कि जो रजाकर थे वो पाकिस्तान भाग गए, जो वफादार हैं वो मोदी से आंख मिलाने की हिम्मत करते हैं. उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम ने इसे एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. हैदराबाद के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जिन लोगों को पसीना भी नहीं आया, वे इसे मुक्ति दिवस (Liberation day) के रूप में मनाना चाहते हैं.
रिजवी से कोई संबंध नहीं
ओवैसी ने आगे कहा- इसे मुक्ति दिवस (Liberation day) के रूप में मनाने वाले झूठे हैं. उन्होंने कहा- मैं गोडसे की पूजा करने वालों को बताना चाहता हूं, जब हैदराबाद भारत का हिस्सा बना, तो सभी खुश थे. अपना चेकअप कराएं. उन्होंने कहा- कासिम रजवी से हमारा कोई संबंध नहीं है.
केंद्र सरकार मुक्ति दिवस मना रही है
बता दें कि हैदराबाद रियासत के भारत में विलय की 75वीं वर्षगांठ पर केंद्र सरकार सालभर कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. इसके साथ ही 17 सितंबर को मुक्ति दिवस के रूप में मनाए जाने का फैसला लिया गया है. वहीं, केसीआर सरकार ने 3 दिन का 'तेलंगाना नेशनल इंटीग्रेशन डे' मनाने का फैसला किया है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










