
क्या 'रामसेतु' राष्ट्रीय धरोहर स्मारक है? सुब्रह्मण्यम स्वामी की याचिका पर SC में 26 अप्रैल को सुनवाई
News18
Ram Sethu National Heritage: तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट पर रामेश्वरम और श्रीलंका के मन्नार द्वीप के बीच चूने की चट्टानों की श्रृंखला है. इसे एडम्स ब्रिज (आदम का पुल) भी कहा जाता है.
उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) की उस याचिका पर 26 अप्रैल को सुनवाई करेगा जिसमें रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर स्मारक घोषित करने के लिए केंद्र को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया गया है. स्वामी ने प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना तथा न्यायमूर्ति वी रामासुब्रमण्यन की पीठ से आग्रह किया था कि याचिका पर तत्काल सुनवाई की जरूरत है.नये प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) 23 अप्रैल को अवकाशग्रहण करने वाले हैं. उन्होंने कहा, "अगले सीजेआई को इस मुद्दे से निपटने दें. मेरे पास इतना समय नहीं है. इस मुद्दे के लिए समय चाहिए और मेरे पास समय नहीं है." भाजपा नेता ने कहा कि यह मुद्दा काफी लंबे समय से लंबित है. इस पर पीठ ने मामले को 26 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया.इससे पहले न्यायालय ने 23 जनवरी, 2020 को कहा था कि वह...