
एक साल में 3.5 गुना हुआ धन, टाटा ग्रुप के इस शेयर का आपने उठाया फायदा?
AajTak
एक साल पहले अगर किसी ने टाटा स्टील (Tata Steel) में 1 लाख रुपया लगाया होगा तो उसका धन करीब 3.43 लाख रुपये तक पहुंच गया होगा. इस तरह एक साल में इसने 243 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
टाटा समूह से जुड़ी कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयर कमाल कर रहे हैं. पिछले एक साल में इस शेयर का दाम करीब साढ़े तीन (3.5) गुना हो गया है. पिछले साल 18 जून को यह शेयर सिर्फ 318 रुपये का था. शुक्रवार को टाटा स्टील के शेयर 1091.30 रुपये पर बंद हुए. यानी एक साल पहले अगर किसी ने इसमें 1 लाख रुपया लगाया होगा तो उसका धन करीब 3.43 लाख रुपये तक पहुंच गया होगा. गुरुवार को यह 1,133.75 रुपये तक पहुंच गया था. इस तरह एक साल में इसने 243 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इसकी तुलना अगर सेंसेक्स से करें तो वह एक साल में करीब 56 फीसदी ही बढ़ा है.More Related News













