आपको भी नहीं मिलता है IPO? इस तरीके से करें अप्लाई... निकलने लगेगा फटाफट!
AajTak
IPO Application Tricks: आपको भी बढ़िया वाला आईपीओ नहीं निकलता होगा, फिर मन में सवाल उठता होगा कि कहीं अप्लाई करने में कोई गड़बड़ी तो नहीं हो जाती है. आज हम आपको अप्लाई के कुछ ट्रिक्स बताएंगे, जिससे शेयर अलॉट होने के चांसेज बढ़ जाएंगे.
अगर आप लगातार IPO में अप्लाई कर रहे हैं, लेकिन निकल एक भी नहीं रहा है. फिर सोच रहे होंगे, कि ऐसा क्यों होता है. खासकर वैसे आईपीओ नहीं निकलने पर पछतावा होता है, जिसकी शानदार लिस्टिंग होती है, और उसके बाद भी उसमें तेजी देखने को मिलती है.
दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में रिटेल निवेशकों (Retail Investor) की आईपीओ में भागीदारी बढ़ी है. ऐसे में अगर किसी जानकार के आईपीओ में शेयर अलॉट हो जाते हैं तो फिर लगता है कि कैसे अप्लाई करें ताकि हमें भी शेयर अलॉट हो.
साथ ही मन में सवाल उठने लगता है कि कहीं अप्लाई करने में गड़बड़ी तो नहीं हो जाती है. कुछ लोगों की तो हमेशा ये शिकायत होती है कि बढ़िया वाला आईपीओ तो कभी निकलता ही नहीं.
आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताएंगे, जिससे आपको आईपीओ अलॉटमेंट की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. केवल अप्लाई से जुड़े कुछ नियम हैं, जिसे फॉलो कर आप अपनी दावेदारी को मजबूत कर सकते हैं. 1. अधिक से अधिक लॉट में करें अप्लाई (IPO Apply Tricks) अच्छी कंपनियों के आईपीओ में ज्यादा से ज्यादा लॉट में अप्लाई करने से शेयर मिलने की संभावना बढ़ जाती है. 2. दूसरे दिन ही कर दें अप्लाई अगर आप पहले से ही आईपीओ के लिए अप्लाई करने का फैसला कर चुके हैं, तो पहले दिन या दूसरे दिन जरूर अप्लाई कर दें, आखिरी दिन आवेदन करने से कई बार दिक्कतें आ जाती हैं. आईपीओ आवेदन के लिए यूपीआई आईडी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. आखिरी दिन यूपीआई में तकनीकी दिक्कतें आ जाती हैं, और पेमेंट अटक सकता है. 3. परिवार के अलग-अलग सदस्यों के नाम से करें अप्लाई आईपीओ में शेयर आवंटन के लिए लकी ड्रॉ का इस्तेमाल किया जाता है, रजिस्ट्रार इस प्रक्रिया की निगरानी करता है. इसलिए रिटेल निवेशक अपने परिजनों के नाम से अलग-अलग डीमैट अकाउंट से बोली लगाते हैं, ताकि किसी के नाम से भी निकल जाए. जब आप कई अकाउंट से IPO अप्लाई करते हैं तो फिर शेयर आवंटन की संभवानाएं बढ़ जाती हैं. आवेदन के लिए केवल डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है, जो एक बैंक या UPI से कनेक्ट होता है. इसलिए आप भी परिवार के दूसरे सदस्यों के नाम से डीमैट अकाउंट खुलवाएं और फिर उनके नाम से अप्लाई करें.
अलॉटमेंट की ये प्रक्रिया ओवरस्क्रिप्शन की स्थिति में अलॉटमेंट खास तरीके से होता है. उदाहरण के लिए अगर M कंपनी का आईपीओ तीन गुना ओवरसब्सक्राइब हो गया. यानी जितने शेयर ऑफर किए गए थे, उसके तिगुने अप्लीकेशन मिल गए हैं. आसान शब्दों में कहें तो एक शेयर के तीन दावेदार हो गए. ऐसे मामलों में आईपीओ का आवंटन कम्प्यूटरीकृत ड्रा के माध्यम से किया जाता है.
जानिए कैसे होता है आईपीओ में शेयर का अलॉटमेंट? आपको आईपीओ अलॉटमेंट (IPO Allotment) की प्रक्रिया को बारीकी से समझाते हैं, जो कंपनी अच्छी होती है, उसका आईपीओ हमेशा ओवरसब्सक्राइब होता है, यानी आईपीओ में मौजूद शेयर से कई गुने ज्यादा निवेशकों के आवेदन मिल जाते हैं, फिर सबको शेयर अलॉट नहीं हो पाते.
रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों को अल्फ्रेड नोबेल की याद में स्वेरिग्स रिक्सबैंक पुरस्कार 2024 प्रदान किया है. पुरस्कार पाने वालों में कैम्ब्रिज, यूएसए में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से डेरॉन ऐसमोग्लू और साइमन जॉनसन और शिकागो विश्वविद्यालय, IL, USA से जेम्स ए. रॉबिन्सन शामिल हैं.
दुर्गा पूजा के अंतिम दिन देशभर में मां दुर्गा की मूर्तियों का विधिवत विसर्जन हुआ. पटना, रांची और कोलकाता जैसे प्रमुख शहरों में श्रद्धालुओं ने पूरे उत्साह और आनंद के साथ इस धार्मिक पर्व का आयोजन किया. विवाहित महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर सिंदूर खेला की रस्म निभाई, जो समाज में एकता और प्रेम का संदेश देती है.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनपर कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें उनके सीने और पेट में गोली लगीं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और फिर अस्पताल में उन्होंने आंखिरी सांस ली. इसके बाद बिश्नोई गैंग ने इस कत्ल की जिम्मेदारी ली. अब पुलिस उस पोस्ट की जांच कर रही है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
आसमान में उड़ान भरना जितना ग्लैमरस नजर आता है, क्या असल में इसके पीछे की सच्चाई इतनी अलग हो सकती है? लंदन में रहने वाली एक एयरहोस्टेस की कहानी सुनकर ऐसा ही लग रहा है. फ्लाइट के दौरान उन्हें किन-किन हालातों का सामना करना पड़ता है, इसका अंदाजा शायद किसी ने कभी लगाया भी नहीं होगा. ऐसी ही एक चौंकाने वाली आपबीती को एक एयरहोस्टेस ने दुनिया के सामने रखा.
नॉर्मली हमें कुछ फ्री मिलता है, तो हम खुश ही होते हैं. भारत में ये मार्केटिंग का पैटर्न है. किसी भी सामान के साथ कुछ फ्री मिल जाए तो लोगों का ध्यान उसी तरफ जाता है. जैसे सब्जी लेने जाओ तो धनिया-मिर्चा फ्री में मिल जाता है. ये भी ऐसी ही मार्केटिंग का पैटर्न है. लेकिन बेंगलुरु के एक शख्स को ये तरीका खास पसंद नहीं आया.
Vivah Muhurat 2024: इस बार देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को पड़ रही है. इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से बाहर आएंगे और तब चातुर्मास का समापन हो जाएगा. इसके बाद चार महीनों से बंद पड़े मांगलिक कार्य पुन: प्रारंभ हो जाएंगे. इसलिए, देवउठनी एकादशी के बाद विवाह जैसे कार्य शुरू हो जाएंगे. तो आइए जानते हैं सारे मुहूर्त.